10 September 2025

एम्स के टेलिमेडिसिन स्वास्थ्य शिविर में 150 रोगियों का हुआ परीक्षण

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में रेल विकास निगम लि. के अंतर्गत ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में सामान्य रोगों के साथ साथ मधुमेह, हाईपरटेंशन और डस्ट स्किन संक्रमण आदि के मरीज पाए गए। शिविर के माध्यम से कई मरीजों को टेलिमेडिसिन के माध्यम से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।

 

एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान की ओर से 9 व 10 सितंबर को ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना से जुड़े कार्मिकों, श्रमिक एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आर वी एन एल) की साइट पैकेज-वन में टेलिमेडिसिन वैन के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कैंप लगाया गया। शिविर में एम्स,ऋषिकेश के टेलिमेडिसिन सेवा से जुड़े चिकित्सक डॉ. विवेक मलिक, डॉ. ख्याति गुप्ता एवं जनरल मेडिसिन के सीनियर रेजिडेंट डॉ. रंगनाथ ने मरीजों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया।

संस्थान के पीपीएस श्री विनीत कुमार एवं टेलीमेडिसिन के प्रशासनिकअधिकारी ने बताया कि शिविर में ईएनटी, एंडो, डर्माटोलॉजी, डायबिटिक, हाईपरटेंशन, गैस्ट्रो, कॉडियोलॉजी, मनोरोग आदि गंभीर किस्म की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को एम्स,ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी परामर्श दिया गया। साथ ही कई गंभीर बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को एम्स,ऋषिकेश की नियमित ओपीडी में भी नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। बताया गया कि मरीजों को समय समय पर टेलिमेडिसिन सेवा के माध्यम से भी चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। शिविर के आयोजन में एम्स टेलिमेडिसिन सेवा विभाग के प्रतिनिधि शुभम सेंगल, धीरज आदि ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.