30 August 2025

कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ

विज्ञापन

हरिद्वार 28 अगस्त 2023 को कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के मंहत संचालक संत जगजीत सिंह शास्त्री जी ने कहा गुरुवाणी सुनने और संतों के दर्शन पाने का सौभाग्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है उन्होंने सतगुरु देव गुरु नानक जी महाराज का एक दृष्टांत सुनते हुए कहा वाहेगुरु गुरु नानक देव जी भक्तों में विचलन करते हुए भ्रमण पर थे एक भक्त के यहां गए तो उन्होंने ना तो वाहेगुरु को बैठने के लिए कहा और ना ही कोई सेवा सत्कार किया सतगुरु देव ने चलते समय उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया की बसें रहो चलते-चलते गुरु नानक देव जी दूसरे भक्त के यहां पहुंचे उन्होंने गुरु नानक देव देव का बड़ा ही सत्कार मान सम्मान किया रात्रि रुकने हेतु विश्राम की व्यवस्था की जब सुबह वाहेगुरु वहां से प्रस्थान करने लगे तो उन्होंने उसे भक्त को कहा उजडते रहो बसते रहो और आगे बढ़ चले गुरुदेव के साथ चल रहे एक भक्त ने पूछा की है गुरुदेव इस बात का रहस्य समझाइए जिस भक्त ने आपको बैठने तक के लिए नहीं कहा आपका कोई सत्कार नहीं किया आपने उसे वही बसे रहने का आशीर्वाद प्रदान किया लेकिन जिस भक्त ने आपका खूब आदर मान सम्मान किया उसे अपने उजड़ने और बसने का आशीर्वाद दिया यह क्या बात हुई तब गुरुदेव गुरु नानक जी ने उन्हें बताया कि पहले वाला भक्त जिसने मान सम्मान नहीं किया उसे इसलिए बसे रहने का आशीर्वाद दिया कि वह वही बसा रहे अगर वह कहीं और भी जाएगा तो वहां भी ऐसा ही काम करेगा और जिस भक्त ने सेवा मान सम्मान किया उसे इसलिए उजडते और बसे रहने का आशीर्वाद दिया कि वह जहां-जहां जाकर बसेगी वहां वहां इसी प्रकार श्रद्धा भाव से महापुरुषों की सेवा करेगा राहगिर लोगो के लिए लंगर चलाएगा आम जनमानस की सेवा करेगा तथा भ्रमण करता रहेगा उसका विस्तार होता रहेगा उसकी सेवा का फल अन्य लोगों को भी प्राप्त होगा वह जहां-जहां जाएगा इसी प्रकार अपनी सेवा की अलख जगाएगा इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह संत मनजीत सिंह संत त्रिलोचन सिंह रणजीत सिंह बलजीत सिंह परमिंदर सिंह महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज महंत विष्णु दास जी महाराज महंत सुतीक्ष्ण मनी कृष्ण दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज रमेशानंद देहरादून बाबा श्याम गिरी श्रवण दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.