वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार, 10 नवंबर 2025। भारत माता के प्रतीक राष्ट्रगान “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में एक विशेष वंदे मातरम् पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय भावना, देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से जुड़े विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
 
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से “वंदे मातरम्” के आदर्शों — मातृभूमि, संस्कृति, स्वतंत्रता और एकता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। पोस्टरों में भारत की गौरवशाली परंपरा, स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणाएँ, भारतीय वीरों के योगदान तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का चित्रण किया गया।
कार्यक्रम में 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन, देशप्रेम एवं संगठन की मिसाल प्रस्तुत की। आयोजन के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों में बी.ए. योग साइंस के यश गुलिया ने प्रथम स्थान, लक्षिता सिंह ने द्वितीय स्थान तथा रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों एवं आयोजन के निर्णायक मंडल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और गर्व की भावना को भी गहराते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर एनसीसी कैडेट्स ने वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. विनय शर्मा, बालिका छात्रावास के वार्डन साध्वी देवप्रतिष्ठा, बालक छात्रावास के वार्डन स्वामी केशवदेव बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. शिव कुमार , छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


