गंगा के बीच से प्रकट हुए जल बाबा ने इसी स्थान पर दिए थे दर्शन पवन स्मृति में विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

हरिद्वार अगस्त 2023 को मित्तल घाट निकट ओमपुल हरिद्वार मे मनकेश्वर महा शक्तिपीठ मानकी के महंत स्वामी विनयनंद जी के पावन सानिध्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया श्री विनयानंद जी ने बताया इसी घाट पर कुछ वर्षों पहले उन्हें एक जल बाबा के दर्शन हुए थे वह गंगा के बीच से निकले और जल ही में रहकर उन्होंने मुझे ज्ञान का उपदेश दिया उनके द्वारा दिए गए पवन ज्ञान तथा महाराज जी के मिलने की पवन याद में वह यह भंडारा कर रहे हैं महंत विनयनंद जी ने बताया कि एक संत कुछ वर्षों पूर्व गंगा के अंदर जल मे इसी घाट के निकट प्रकट हुए और उन्होंने देश और समाज के प्रति कर्तव्य और पुरुषार्थ का परम ज्ञान मुझे दिया और जल में ही अचानक लुप्त हो गए यह पावन स्मृति मेरे मस्तिष्क पटल में आज भी बनी हुई है उनके द्वारा दिया गया पवन ज्ञान आज भी मेरे मस्तिष्क पटल में विद्यमान है उन्होंने बताया कि इस संसार में भोजन अन्न के दान से बढ़कर भूखे को रोटी प्यासे को पानी यही सबसे बड़ी सेवा है बाकी कुछ विलुप्त ज्ञान जो सार्वजनिक नहीं किया जा सकता मुझे जल बाबा ने दिया जिससे मेरा जीवन पवन और धन्य हो गया इस अवसर पर महंत बालेशटर महंत कमलेशानंद महाराज चौधरी वीरेंद्र चौधरी कृष्ण पाल प्रधान नसीब सिंह प्रदीप प्रधान राजवीर सतीश कृष्ण पाल गोपाल नवाब सुशील संदीप श्याम गिरी महाराज श्रवण दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे।