उत्तराखण्ड परिकल्पना का 12 वां स्थापना दिवस : निष्पक्ष पत्रकारिता से बनाई अलग पहचान

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 3 सितम्बर 2023,धर्मनगरी हरिद्वार से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक उत्तराखण्ड परिकल्पना समाचार पत्र साल 2012 में प्रकाशन शुरू हुआ ।उत्तराखण्ड परिकल्पना के सम्पादक अनिल कुमार ने कहा हमारे पास सिर्फ साहस था, आप पाठकों ने अपना विश्वास जताया। आपके विश्वास की ताकत से उत्तराखण्ड परिकल्पना ने पत्रकारिता की दिशा बदली और ऊंचाइयों के नए आयाम को हासिल किया। उत्तराखण्ड परिकल्पना की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण ताकत उसका पाठक वर्ग है। हमने अपने पाठकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए 11 वर्ष का सफर पूर्ण किया है। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पाठकों के विश्वास रूपी ताकत उत्तराखण्ड परिकल्पना परिवार के साथ भविष्य में यूं ही बनाए रखिएगा। उत्तराखण्ड परिकल्पना परिवार उन सबका धन्यवाद करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अच्छे और विषम समय में साथ दिया है।
दायित्वों को पूर्ण करने में सफल रहा उत्तराखण्ड परिकल्पना : पंकज चौहान
 
उत्तराखण्ड परिकल्पना समाचार पत्र के संरक्षक पंकज चौहान ने कहा कि समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। समाचार पत्र सरकार और लोगों के बीच जुड़ाव के सबसे अच्छा माध्यम है, जिससे सरकारी नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में सफलता मिली है। शासन-प्रशासन को जनसमस्याओं को हल करने में समाचार पत्रों से सहयोग प्राप्त होता है।
हिंदी साप्ताहिक उत्तराखण्ड परिकल्पना समाचार पत्र प्रदेश एवं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की अपेक्षाओं और दायित्वों को पूर्ण करने में सफल रहा है। नागरिकों को साकारात्मक पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित किए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया है। उत्तराखण्ड परिकल्पना पत्र ने नागरिकों को नियमों, कानूनों, कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभायी है। यह समाचार पत्र विद्यार्थियों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के नागरिकों में समान रूप से लोकप्रिय है। क्योंकि समाचार पत्र में उनसे जुड़े हर पहलुओं पर सामग्री का प्रकाशन होता है। साप्ताहिक परिशिष्टों के माध्यम से पाठकों को सुरूचिपूर्ण सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। वही उत्तराखण्ड परिकल्पना समाचार पत्र के प्रदेश प्रभारी अनिल शीर्षवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड परिकल्पना समाचार पत्र कुंभनगरी से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में प्रमुख समाचार पत्र है। प्रदेश और हरिद्वार नगरी की गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विचारों, घटनाओं आदि से संबंधित तथ्यपरख जानकारियां पाठकों की जिज्ञासा का समाधान करता है। समाचार पत्र अध्यात्म, विकास, तकनीक, शोध, पर्यावरण आदि सामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण ज्ञान पाठकों को उपलब्ध कराता है।इस दौरान श्रवण गिरी, मनोज यादव ,विवेक चौहान,रोहित चौहान,विकास सैनी,आदि मौजूद रहे।