31 August 2025

डेंगू से निपटने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आर राजेश कुमार हरिद्वार पहुंचे।

विज्ञापन

हरिद्वार,डेंगू से निपटने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आर राजेश कुमार शनिवार को हरिद्वार पहुंचे।उन्होंने डेंगू रोकथाम अभियान का जायजा लिया और चिकित्सालयों में जाकर डेंगू मरीजों से बात चीत की और व्यवस्थाएं जांची और जिला चिकित्सालय हरिद्वार, जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार और उप जिला मेला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

डॉ आर राजेश कुमार ने सभी चिकित्सालयों में डेंगू मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था रखने, आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

 

स्वास्थ्य सचिव ने हरमीलाप जिला चिकित्सालय मे प्रशामक देखभाल वार्ड मे भर्ती लोगों से मिले एवं बातचीत कर उनका हाल जाना! तथा जिला महिला चिकित्सालय के एम0 सी0 एच0 विंग का निरिक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश किये.

इसके साथ ही जिला मेला चिकित्सालय के जिरियाट्रिक वार्ड का भी निरिक्षण किया!साथ ही हरिद्वार मे बनने जा रहे हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का भी निरिक्षण किया! निरिक्षण के बाद डॉ आर0 राजेश कुमार ने कहा यह कॉलेज भविष्य मे हरिद्वार के लिये वरदान साबित होगा! निरिक्षण के दौरान सी0 एम0 ओ0 डॉ मनीष दत्त, ऐ0 सी0 एम0 ओ0 डॉ आर0 के0 सिंह, डॉ गुरनाम सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर सी0 एम0 कंसवाल, डॉ तरुण, डॉ पंकज सिंह, डॉ अजय कुमार, अनिल सती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.