श्री बालाजी धाम सिद्धबली नर्मदेश्वर महादेव मे स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री कृष्णा जन्मोत्सव छठी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह से मनाया गया

हरिद्वार 12 सितंबर 2023 को राज बिहार जगजीतपुर स्थित श्री बालाजी धाम सिद्धबली नर्मदेश्वर महादेव मे स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री कृष्णा जन्मोत्सव छठी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह से मनाया गया कार्यक्रम समापन के अवसर पर 12 सितंबर 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी ललितानंद महाराज ने कहा एक संत का जीवन समाज कल्याण को समर्पित होता है वह जितने भी धार्मिक आयोजन अनुष्ठान यज्ञ भंडारे आदि करता है उसका फल उसके भक्तों को प्राप्त होता है वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संतों का पावन सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि जी महाराज ने कहा इस प्रकार के आयोजन सनातन धर्म की परंपरा को और हमारी प्राचीन सभ्यता संस्कृति को और अधिक मजबूत करने का कार्य करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा आश्रम में आयोजित श्री कृष्ण भगवान जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम हरसोलास तथा आनंद के साथ संपन्न हुआ संतों का पावन सानिध्य सभी भक्तजनों को आज छठी उत्सव के कार्यक्रम में प्राप्त हुआ गुरु मनुष्य को ईश्वर से मिला देते हैं इस सृष्टि में गुरु ही ईश्वर के प्रतिनिधि होते हैं भक्तजनों के कल्याण के लिए संत सदैव धर्म कर्म के कार्यों में लगे रहते हैं भक्तों को पूरी आस्था के साथ अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए गुरु के दिखाएं मार्ग से ही उसका कल्याण होता है तथा उसे ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग मिलता है गुरु की भक्ति मनुष्य को कल्याण के साथ-साथ सद्गति की ओर ले जाती इस अवसर पर महंत श्री केदार गिरी महाराज महंत बाबा मानकेश्वर गिरी महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत कमलेशानंद महाराज रामदास महाराज धर्मदास महाराज सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज रमेशानंद महाराज देहरादून बाबा वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज आदि उपस्थित रहे।