श्री महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल की छावनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन किया गया

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 17 सितंबर 2023 को श्री महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल की छावनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा देश के यशस्वी ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म दिवस पर उन्हें दीर्घायु आयु प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करने हेतु आज यज्ञ अनुष्ठान तथा विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने भारत का नाम विश्व के शीर्ष देशों की सूची में शामिल करने के साथ-साथ भारत का नाम विश्व भर में गोरांवित किया है भारत की धाक विश्व भर पर कायम हुई है ऐसे परम प्रतापी ओजस्वी प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना करते हैं तथा भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके सफल संरक्षण में देश इसी प्रकार तरक्की करता रहे आगे बढ़ता रहे सभी उपस्थित साधु संतों ने पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता को भी आगामी चुनाव हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
 
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज प्रबोधनानंद महाराज श्री महंत रघुवर दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित हजारों की संख्या में संत वह भक्तगण उपस्थित थे।