मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा० मनीष दत्त के निर्देशानुसार जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम के द्वारा तम्बाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 18 सितम्बर 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा० मनीष दत्त के निर्देशानुसार. जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम के द्वारा आज हरिद्वार के एस०एम०जे०एन०पी०जी० कालेज जागरुकता कार्यक्रम में एन०टी०सी०पी० टीम के द्वारा जिला सलाहकार सुनील राणा ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुस्प्रभावों एवं गम्भीर बीमारियों के बारे मे जानकारी दी गयी । व साथ ही साथ कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धारा 4.5. 6 एंव 7 के विषय विस्तार पूर्वक बताया एंव जो तम्बाकू छोडना चाहते है उनको टी०सी०सी० सेन्टर के विषय में बताया व साथ ही साथ आयुष्मान भवः अभियान के चलते अभियान के प्रथम सप्ताह मे गैर संचारी रोग जैसे हाईपरटेन्शन, डायबटिज, ओरल कैंसर सरवाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर तथा स्वैच्छिक रक्तदान व ई रक्त कोष पोर्टल पर पंजीकरण व अंगदान / नेत्रदान करने के लिए शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित व जागरुक किया। कालेज के प्राचार्य जी ने कालेज के छात्र एवं छात्राओं को तम्बाकू एवं अन्य नशाले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम मे सोशल वर्कर एन०टी०सी०पी०. सोशल वर्कर एम०एन०एच०पी० आई०ई०सी०/ बी०सी०सी० कोर्डिनेटर भी उपस्थित थे। ।