गणपति सेवा संघ ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में आयोजित 33 वे गणपति महोत्सव में मीडिया से जुड़े पत्रकारों द्वारा महा आरती में भाग लिया गया

हरिद्वार 24 सितंबर 2023 को गणपति सेवा संघ ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में आयोजित 33 वे गणपति महोत्सव में आज मीडिया से जुड़े पत्रकारों द्वारा महा आरती में भाग लिया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पधारे जिन्होंने जनता के बीच जाकर माता बहनों तथा भाइयों का अभिवादन किया उन्होंने उत्सव को संबोधित करते हुए कहा सिद्धि विनायक विघ्नहर्ता गणपति गणेश हम लोगों के बीच प्रत्येक वर्ष इस उत्सव के रूप में आते हैं चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है भगवान गणेश माता पार्वती भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी पर सुख समृद्धि की वर्षा होती है सृष्टि के एक विघ्नहर्ता गणपति गणेश ऐसे देवता है जो सूक्ष्म पूजा से प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय चोपड़ा ने कहा जब ऋषिकुल मैदान में प्रत्येक वर्ष है आयोजन आयोजित किया जाता है तो हरिद्वार की जनता में यहां के आम जनमानस में भरी खुशियों का माहौल होता है गणपति जी अपने साथ खुशियों के साथ-साथ खुशहाली समृद्धि लेकर आते हैं विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार की धरा पर यह सबसे बड़े गणपति जी के नाम से जाना जाता है यहां की महा आरती में भाग लेने का अवसर बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है महा आरती में भाग लेने वाले महानुभावों में श्री सतपाल ब्रह्मचारी प्रेस क्लब के महामंत्री मनोज रावत जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद वरिष्ठ पत्रकार श्री त्रिलोकचंद भट्ट श्री वासुदेव राजपूत श्री ललितेंद्र नाथ श्री प्रवीण कश्यप श्री मुदित अग्रवाल श्री महावीर नेगी श्री विकास चौहान सहित बहुत से विद्वान पत्रकार तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
इस अवसर पर गणपति सेवा संघ अध्यक्ष अशोक पार्षद संस्थापक अध्यक्ष पंकज अरोड़ा स गाडॅ दीपक ओबराय विजय भंडारी हनी शर्मा संदीप अग्रवाल नरेश अरोड़ा अनिल सिंघल मनोज शुक्ला राजीव पारसर संदीप अग्रवाल कालू खन्ना संजना भाटिया रामदास जैन कीमती लाल आदि भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित था।