31 August 2025

भूपतवाला स्थित श्री भगवान धाम कबीर आश्रम में आयोजित वार्षिक संत सम्मेलन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी परम पूज्य श्री जित्तवानंद साहिब जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया

विज्ञापन

हरिद्वार 25 सितंबर भूपतवाला स्थित श्री भगवान धाम कबीर आश्रम धर्मशाला में आयोजित वार्षिक संत सम्मेलन ,विशाल भंडारा आश्रम के अध्यक्ष स्वामी परम पूज्य श्री जित्तवानंद साहिब जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया है कार्यक्रम मे अपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद जी महाराज ने कहा मनुष्य के जीवन में जिस प्रकार सुख का होना आवश्यक होता है इस प्रकार दुख का होना भी आवश्यक होता है क्योंकि कभी भी मनुष्य सुख में हरि भजन की ओर नहीं चलता कबीर जी के बताए मार्ग पर चलकर भजन नहीं करता जब उसे दुख का वर्णन होता है तो वह सीधे भगवान को याद करता है उसके तार सीधे ईश्वर ज्ञान की और जुड़ जाते हैं पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ पंडित भया न कोई ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होई

श्री भगवान धाम कबीर आश्रम भूपतवाला सचिव महंत ज्ञानानंद गोस्वामी ने कहा गुरु के बताए मार्ग पर चलने से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं साधु ऐसा चाहिए जैसा शूप सुभाय सार सार को गहि रहे थोथा देई उराय आश्रम के प्रबंधक स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा सतगुरु का एक-एक वचन मनुष्य के जीवन में बहुत ही कल्याणकारी होता है सतगुरु द्वारा कहे गए एक-एक वचन को मनुष्य को अपने जीवन में धारण करना चाहिए गुरु शिष्य के जीवन में एक विशाल सूर्य के समान होता है जो आपने भक्ति के जीवन में प्रकाश के रूप में ज्ञान ही ज्ञान भर देता है इस सृष्टि में गुरु ही ऐसे मार्गदर्शक होते हैं जो भक्तों को अपने ज्ञान की गंगा में गोते लगवा कर भवसागर पार कर देते हैं इस अवसर पर श्री रवि देव वेदांताचार्य जी महाराज ने कहां मनुष्य को अपने अच्छे सुखदाई समय में भी ईश्वर को याद रखना चाहिए ईश्वर का भजन करना चाहिए कबीर दास जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि अगर आप सुख में हरि भजन करें तो दुख नहीं होगा दुख में सिमरन सब करें सुख में कर ना कोई जो सुख में सिमरन करें तो दुख काहे को होये
आचार्य मंहत ब्रजेश मुनि महाराज जी ने कहा कि सदगुरु कबीर साहब ने संपूर्ण मानवता को एकता का संदेश दिया
हरिद्वार में रोज हजारों कबीरपंथी भक्त समाज गंगा में स्नान करने के लिए तीर्थ स्थान आते हैं लेकिन यहां पर हजारों घाट है लेकिन सदगुरु कबीर साहेब के नाम से कोई घाट नहीं है इसलिए हरिद्वार में मां गंगा के किनारे सद्गुरु कबीर साहेब के नाम से घाट के निर्माण होना चाहिए इसलिए स्वामी श्री जित्तवानंद साहेब जी को प्रस्ताव दिया।
स्वामी श्री जित्तवानंद साहेब महाराज जी ने एंव भक्त समाज में जय घोष करते हुए प्रस्ताव को स्वीकार किया इस अवसर पर
गुजरात अहमदाबाद से पधारे
महंत श्री ऋषिकेश दास जी साहेब ने कहा इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का वचन दिया
इसी कड़ी में संत सम्मेलन में
कबीर आश्रम सहारनपुर से पधारे महंत श्री सत्य स्वरुप शास्त्री साहब , कबीर आश्रम सोनपुर बिहार से पधारे महंत श्री ज्ञान स्वरूप तपस्वी साहेब जी, कबीर कीर्ति मंदिर काशी वाराणसी उत्तर प्रदेश से पधारे संत श्री ज्ञान प्रकाश शास्त्री साहेब जी, बिसाही कबीर मठ से पधारे मंहत श्री किशोरी दास जी महाराज ,एंव कबीर मठ पटना से पधारे युवाचार्य संत श्री विवेक मुनि साहेब ,
ने कहा कि वर्तमान में समस्त मानव समाज को सदगुरु कबीर साहेब की वाणी से सत्य प्रेम सहिष्णुता अहिंसा, विश्व बंधुत्व का सहज सरल भाव की प्रेरणा लेनी चाहिए कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक स्वामी श्री प्रकाशानंद साहेब के संचालन में आठवां वार्षिक संत सम्मेलन बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें कई हजार संत तथा भक्तगणों ने भाग लिया इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री रामेश्वरानंद महाराज स्वामी देवानंद महाराज व महंत बृजेश मुनी श्री सत्य स्वरुप शास्त्री महाराज चंद्रभान साहब श्री दिनेश दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज रमेशानंद देहरादून बाबा सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज मनोजानंद धीरेंद्र रावत परवीन कश्यप सहित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देश-विदेश से सभी भक्त तथा हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से पधारे साधु संतों ने भाग लिया।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.