राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ज़िला बैठक में पॉड टैक्सी और कॉरिडोर पर स्तिथि स्पष्ट करने की माँग की गई:-संजीव चौधरी

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 2अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ज़िला बैठक ज़िला कार्यालय आर्य नगर चौक पर आहूत की गई बैठक में पॉड टैक्सी और कॉरिडोर पर स्तिथि स्पष्ट करने की माँग करी गई और कहा ये दोनों आने चाहिए पर व्यापारी के हितो का भी ध्यान रखा जाए और पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे किनारे ले ज़ाया जाए
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी और कॉरिडोर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का दिया हुआ तोहफ़ा है और सभी हरिद्वार वासी इसका स्वागत करते है पर कोई भी योजना तभी सफल मानी जाती है जब उससे किसी के हितो पर भी प्रभाव ना पड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पॉड टैक्सी पर कमेटी बना कर व्यापारी की बात सुनी है और सभी व्यापारी चाहते है की पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे किनारे ले ज़ाया जाए इससे यात्री सरकार और व्यापारी सभी का लाभ है
 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा की कॉरिडोर पर भी सरकार को स्तिथि स्पष्ट करनी चाहिए की आख़िर कार इसको कहा कहा से और कैसे बनाया जाएगा हरिद्वार के लिए दोनों बड़े प्रोजेक्ट है पर इसको ऐसे बनाया जाए की व्यापारी के हितो पर प्रभाव ना पड़े
बैठक मे मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह ज़िला विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल ज़िला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही ज़िला उपाध्यक्ष संगीता बंसल ज़िला सचिव विशाल माथुर ज़िला सचिव भारत तलुजा शहर महामंत्री ज्वालापुर मृत्युंजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर आशीष पवार युवा नेता पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार आदि उपस्तिथ रहे।