गुरु साक्षात इस पृथ्वी पर ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु ही साक्षात ब्रह्मा है गुरु ही साक्षात विष्णु है:- महाबलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 2 अक्टूबर 2023,कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी बनखंडी धाम में अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा गुरु मनुष्य के अंदर ज्ञान का सृजन करते हैं उसे सद्बुद्धि देकर कल्याण की ओर अग्रसर करते हैं गुरु इस सृष्टि में साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं सतगुरु हमारे सभी कष्ट हरते है यज्ञ अनुष्ठान धार्मिक आयोजनों के माध्यम से भक्तों को कल्याण की ओर अग्रसर करते हैं गुरु के प्रतिएक कार्य में अपने भक्तों का हित निहित होता है गुरु साक्षात इस पृथ्वी पर ईश्वर की ही प्रतिमूर्ति है उन्हीं के प्रतिनिधि हैं क्योंकि गुरु ही हमारा मार्गदर्शन कर हमे ब्रह्मा जी और भगवान श्री विष्णु जी से मिला सकते हैं गुरु के बिना मनुष्य भवसागर पार नहीं हो सकता गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है अगर अपना कल्याण चाहते हो तो अपने सतगुरु के बताए मार्ग पर चलो।