डॉ भीमराव अंबेडकर एकता मंच के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने हॉकी खिलाड़ी वन्दना कटारिया के आवास पर पहुंचकर उन्हें बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर एवं गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया l

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 13 अक्टूबर 2023 को हरिद्वार जनपद के रोशनाबाद में डॉ भीमराव अंबेडकर एकता मंच के द्वारा हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को एशियन गेम में कांस्य पदक मिलने पर मंच के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने वंदना कटारिया को उनके आवास पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर एवं गुलदस्ता देकर और सोल उठाकर विधिवत तरीके से उनका जोरदार स्वागत किया l इस अवसर पर वंदना कटारिया ने कहा कि हमारे समाज के गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को खेल के लिए आगे आना चाहिए और देश सेवा करनी चाहिए खासकर देश की महिलाओं को खेलों में अधिक रुचि होनी चाहिए उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में महिला ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं यह बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है जो आज मैं यहां तक पहुंची हूं पुराने समय में महिलाओं को ना तो पढ़ने का अधिकार था ना खेलने का अधिकार था पूरे देश की महिलाएं बाबा साहब की आभारी हैं उन्हीं के संविधान के अनुसार ही सभी को समानता का अधिकार मिला है।
 
इस अवसर पर इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष तीरथपाल रवि जी ने कहा कि पूरे देश में रविदास समाज का नाम रोशन करने वाली बहन वंदना कटारिया को बहुत-बहुत बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हमारी बहन ऐसे ही देश के लिए और समाज के लिए खेलते रहे और दिन पर दिन तरक्की को आकर्षित हो उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं को बहन-वंदना कटारिया से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज की अधिकतर बच्चों को खेलकूद के मैदान में आकर देश सेवा करनी चाहिए ।
समाजसेवी सेवाराम भारती ने कहा कि भारत सरकार को जिले स्तर पर खेलकूद के विद्यालय स्थापित करने चाहिए जहां बच्चा कक्षा एक से ही खेल कूद में निपुण हो सके और देश दुनिया में भारत का परचम लहरा सकेl ऐसे कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सामाजिक स्तर पर एवं राजनीतिक स्तर पर भी सम्मानित करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं का मन मनोबल बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर इस अवसर पर सीपी सिंह विजय पाल,अजीत कटारिया, सतपाल शास्त्री,शेखर कटारिया,राजवीर कटारिया, हरपाल मौर्य,प्रकाश चंद,चरण सिंह, नरेश कुमार,अशोक कुमार,मास्टर यशदीप सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।