इस पावन धरती पर दो प्रकार की गंगा बहती है एक जल के रूप में दूसरी संत ऋषि मुनियों के रूप में:- नितिन शर्मा

मनोज ठाकुर हरिद्वार 14 अक्टूबर 2023 को पितृ अमावस्या के पावन अवसर पर युवा जुझारू कर्मठ पत्रकार श्री नितिन शर्मा ने विधि विधान से अपने पितरों की पूजा अर्चना करने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की तत्पश्चात मां मनसा देवी चरण पादुका में निरंजनी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज की चरण वंदना की तत्पश्चात उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा इस पावन धरा हिंदुस्तान में हम लोगों के बीच दो प्रकार की गंगा बहती है एक तो यह पावन गंगा सामने बह रही है जो जल के रूप में हम लोगों के बीच बहती है जिसमें स्नान करने मात्र से मनुष्य पाप मुक्त हो जाता है दूसरी गंगा हमारे ऋषि मुनि साधु संत हम लोगों के बीच ज्ञान के रूप में विद्यमान है ऐसी परम विभूतियों की चरण वंदना करने मात्र से मनुष्य का मन पवन हो जाता है उनके दिए गए ज्ञान के माध्यम से मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है उनकी कृपा जिस पर बरसती है उसका जीवन धन्य हो जाता है युवा जुझारू वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता आचार्य श्री नितिन शर्मा ने सभी संत ऋषि मुनियों वरिष्ठ जनों के चरणों में नमन करते हुए सभी को पितृ अमावस्या पर पितरों के तर्पण के लिए साधुवाद दिया साथ नवरात्र महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।