कनखल स्थित श्री हरे राम आश्रम में संत महेश मुनि जी बोरे वाले तथा संत बलबीर सिंह की पावन स्मृति में विशाल संत समागम एवं भंडारे का आयोजन किया गया

मनोज ठाकुर हरिद्वार 14 अक्टूबर 2023 को कनखल स्थित श्री हरे राम आश्रम में संत महेश मुनि जी बोरे वाले तथा संत बलबीर सिंह जी रणीय वाले की पावन स्मृति में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 श्री कपिल मुनि जी महाराज ने कहा संत ऋषि मुनियों की कृपा भक्तों में ज्ञान के रूप में बरसती है भक्तों को सत्य का पत्र दिखाने वाले कल्याण का मार्ग दिखाने वाले पावन महापुरुष संत थे महेश मुनि जी महाराज और बलवीर सिंह जी महाराज उनके भक्तों द्वारा आश्रम में इतना पवन इतना विशाल आयोजन कर संत ऋषि मुनि महापुरुषों का पावन सानिध्य प्राप्त किया महामंडलेश्वर कपिल मुनि जी महाराज ने कहा संत ऋषि मुनियों का जीवन समाज को समर्पित होता है उनके प्रत्येक कार्य में समाज का हित निहित होता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गा दास महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद सहित महापुरुषों ने अपने रोजगार व्यक्त करते हुए सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।