पंचायती श्री जूना अखाड़े में नवरात्रा नवमी पर्व बड़े ही विधि विधान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हरिद्वार 23 अक्टूबर 2023 को पंचायती श्री जूना अखाड़े में नवरात्रा नवमी पर्व बड़े ही विधि विधान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें अखाड़े के अनेकों महंत श्री महंत थानापतियों ने भाग लिया इस अवसर पर छड़ी पूजन भी किया गया जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सभापति परम पूज्य स्वामी श्री प्रेम गिरि जी महाराज ने बोलते हुए कहा आज माया देवी मंदिर में विधि विधान से कन्या पूजन किया गया तथा जूना अखाड़े द्वारा विगत कई वर्षों से शुरू की गई छड़ी यात्रा की पावन छड़ी का भी पूजन हुआ जिसमें अनेकों महंत श्री महंत तथा थाना पतियों ने वह भक्तजनों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए परम पूज्य स्वामी श्री प्रेम गिरि जी महाराज ने कहा जूना अखाड़े द्वारा प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली छड़ी यात्रा देश तथा प्रदेश की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए है छड़ी यात्रा सनातन परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत बनाती है इस प्रकार के आयोजन देवी देवताओं तथा ईश्वर की कृपा हेतु देश की खुशहाली हेतु आयोजित किए जाते हैं जूना अखाड़े द्वारा निकाले जाने वाली छड़ी यात्रा देश और प्रदेश की खुशहाली का प्रतीक है छड़ी यात्रा हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रम अखाड़े में भ्रमण करने के बाद देव स्थलों की यात्रा हेतु प्रस्थान करेगी।