मन की बात देश के हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण की यात्रा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है: त्रिवेन्द्र

सम्पादक प्रमोद कुमार
देहरादून। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वार्ड 76, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 125वीं कड़ी को सामूहिक रूप से सुना।
 
इस अवसर पर सांसद रावत ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि यह देश के हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण की यात्रा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा साझा की गई प्रेरणादायी बातें प्रत्येक भारतवासी को नए संकल्प और ऊर्जा से भरती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम से मिली प्रेरणा को समाज की अंतिम पंक्ति तक ले जाएँ और विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र की ऐतिहासिक उपलब्धियों और जन-भागीदारी की शक्ति का उल्लेख करते हुए यह संदेश दिया कि विकसित भारत का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक की साझेदारी से ही संभव है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री आशीष गिरी, पूर्व राज्यमंत्री चौ. अजीत सिंह, श्री रविन्द्र बाल्मिकी, श्री मनोज वालिया, श्री जयवीर सिंह, श्री शिव प्रसाद नौटियाल, श्री विजय कश्यप, श्री मुस्तकीम हसन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।