श्री स्वामी जगन्नाथ धाम भीमगोड़ा हरिद्वार में धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान संचालक महंत स्वामी श्री अरुण दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 26 अक्टूबर 2023 को श्री स्वामी जगन्नाथ धाम भीमगोड़ा हरिद्वार में धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान संचालक महंत स्वामी श्री अरुण दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया तत्पश्चात आश्रम में मंडली के लगभग 500 से भी अधिक संतो को उनकी कुटिया के बनाए जाने हेतु उपयोग में आने वाले तिरपाल मच्छरदानी साबुन बाल्टी आदि की किट विस्तृत की गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी श्री अरुण दास जी महाराज ने कहा जो भी भक्त सच्चे मन से संतों की सेवा यज्ञ अनुष्ठान धर्म कर्म भंडार आदि करता है उसके लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से मनुष्य को सदैव जगत कल्याणिकारियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए इससे आपकी कीर्ति चारों दिशाओं में फैलेगी आपके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त होगी आपको तथा आपके परिवार को सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति होगी इस अवसर पर पंजाबी बाबा श्री श्याम गिरी महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज सरवन दास महाराज स्वामी गगन देवगिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित लगभग कई सौ संत उपस्थित थे