31 August 2025

गंगा वाहिनी के समूह के सदस्यों ने करवा चौथ के शुभ अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

विज्ञापन

 हरिद्वार में सतत अपशिष्ट प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य पहल से जुड़ी एक परियोजना है जो रौश फार्मा इंडिया (सी एस आर के अंतर्गत) के सहयोग से सी ई ई (सेन्टर फ़ॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) एवं क्राउन एजेंट्स द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। बहु-स्तरीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए, स्वच्छ परियोजना गीला कचरा के उचित निस्तारण एवम प्रबंधन से जुड़ी एक परियोजना है, जो नगर निगम, निजी संगठनों, अनौपचारिक कचरा श्रमिकों, स्कूलों तथा स्थानीय ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जाता है जिनका उद्देश्य हरिद्वार शहर एवम मां गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद करना है। इसी क्रम में लोधी मंडी धर्मशाला में  दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ परियोजना के अंर्तगत करवा चौथ के शुभ अवसर पर हरिद्वार के 8 वार्डो में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक जगह इकट्ठा करके स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा । कार्यकम का आयोजन गंगा वाहिनी के समूह सदस्यों ने अलग अलग वार्डो में किया गया। यह प्रतियोगिता ज्वालापुर , कड़च्छ, जगजीतपुर और जटवाड़ा पुल के साथ आयोजित हुआ। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाए और हर वार्ड में सर्वश्रेष्ठ तीन सुंदर मेहंदी को चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया। हर वार्ड में उनके मोहल्ले के एक जज को भी रखा गया जो सभी के द्वारा लगाए गए मेहंदी का चयन कर रही थी। हर वार्ड में जज को उनके सहयोग के लिए एक उपहार के द्वारा सम्मानित किया गया । ज्वालापुर में जज की भूमिका श्रीमती तनूजा , कडच में श्रीमती निशु देवी और श्रीमती रविंद्र कौर , जगजीत पुर में श्रीमती जूली एवम रेणूका और इसी प्रकार जटवाड़ा पुल के पास श्रीमती दीपमाला ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए।

इस तरह के कार्यक्रम से महिलाएं में आत्मविश्वास और घर से बाहर निकल कर समाज में जागरूकता लाने का जज्बा पैदा होता हैं। मेहंदी प्रतियोगिता के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को अपने घरों एवम शहर में कूड़े के उचित प्रबंधन एवं निस्तारण के विभिन्न तरीकों को समझाया गया। इसके साथ अपने आसपास में रह लगे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाना का आग्रह किया गया । कुल मिलाकर 200 से अधिक महिलाओं एवम युवा लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शहर में स्वच्छता के प्रति अपना संदेश दिए । सभी जजों एवम समूह के सदस्यों ने स्वछता के लिए अपना संदेश प्रतिभागियों को दिया एवम करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यकम के सफल आयोजन में गंगा वाहिनी के समूह सदस्यों एवम स्वच्छ परियोजना के टीम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों का प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.