श्रीमद् भागवत कथा जीवन के सभी कष्टो का विनाश करती है श्री महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 18 नवंबर 2023 से श्री जगतगुरु उदासीन आश्रम जसराम रोड हरिद्वार में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कथा व्यास पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री जी के श्री मुख से आश्रम के श्री महंत परम पूज्य स्वामी स्तुति क्षण मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में आरंभ हुई इस अवसर पर बोलते हुए महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसी पावन कथा है अगर दूर से भी इसकी ध्वनि कानों में सुनने के लिए मिल जाए और मनुष्य उसे ध्यान से सुने तो मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाएंगे कथा सुनते हुए कथा व्यास भागवत भूषण पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री ने कहा एक झूठ छिपाने के लिए मनुष्य को सो झूठ बोलने पड़ते हैं इसलिए सदैव सत्य को धारण करें जहां भी हरि का भजन हो रहा हो उसे ध्यान से सुनकर अपने जीवन को धन्य करें