30 August 2025

सनातन धर्म संपूर्ण विश्व को आचार विचार संस्कृति और सभ्यता का पाठ पढ़ाता है महंत श्यामसुंदर दास महाराज

विज्ञापन

मनोज ठाकुर,हरिद्वार कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा सनातन इस विश्व की सबसे पुरानी सबसे मजबूत प्रखर परंपरा है सनातन धर्म सभी को एक साथ मिलजुल कर एकता के सूत्र में बंध कर देश अपनी धरती मां अपनी आन बान शान के लिए तथा सच्चाई के लिए मर मिटने का पाठ तो पढाता ही है साथ ही भारतीय सभ्यता संस्कार अचार्य विचार भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए आज संपूर्ण विश्व के लोग आतुर हैं यह वह पवन धरती है जहां भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्णा भगवान परशुराम महात्मा बुद्ध के साथ-साथ बड़ी-बड़ी ईश्वरीय शक्तियों ने इस पावन धरा पर जन्म लिया है इस पावन धरा पर अवतरित हुए हैं इतना ही नहीं यहां बड़े-बड़े भक्त भी इसी धरती मां की गोद में पैदा हुए हैं जैसे भक्त प्रहलाद भक्त मीराबाई भक्त सुदामा राम भक्त भगवान श्री हनुमान जी कालिदास जी सूरदास जी तथा कोई भी घटना घटित होने से पूर्व त्रिकाल की जानकारी रखने वाले महाऋषि वाल्मीकि भगवान परशुराम साथ ही इस धरा पर बड़े-बड़े वीर भी अवतरित हुए हैं जैसे महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई महाराणा प्रताप महाराणा सांगा गुरु गोविंद सिंह सहित आने को वीरों की जननी पावन धरती भारत भूमि धन्य है हम इस पावन धरा से सनातन भारतीय संस्कृति के माध्यम से विश्व भर को संदेश देना चाहते हैं की सनातन ही सर्वोपरि है यहां बड़े-बड़े पीर पैगंबर ऋषि मुनि साधु संत बड़े-बड़े सुरमाओ जन्म लिया है यहां ऐसे ऐसे तपस्वी साधु संत ऋषि मुनि आज भी विद्यमान है जो चुटकियों में राख की एक चुटकी से आपके जीवन की सारी बढ़ाएं दूर कर सकते हैं आपके जीवन के सारे कष्ट हर सकते हैं आपको सुख शांति और समृद्धि भरा जीवन प्रदान कर सकते हैं उन्हें में से एक है बालाजी दरबार जो अब 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी में लगेगा बाबा श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज सभी भक्तजनों के कष्ट हरने हेतु इस पावन हरिद्वार की भूमि में श्यामपुर कांगड़ी में बने श्री श्याम वैकुंठ धाम में दरबार में पधारेंगे और हरे जाएंगे सभी भक्तों के कष्ट

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.