31 August 2025

श्री कृष्ण निवास आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज की दसवीं पुण्य स्मृति बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

विज्ञापन

हरिद्वार। शनिवार को श्री कृष्ण निवास आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज की दसवीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष में महाराज जी की इच्छा के अनुसार दिव्य वात्सल्य ग्राम का उद्घाटन पंचायती अखाड़ा श्री महानिर्वाणी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। अवसर पर श्रीमंहत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि समाज में उपस्थित बच्चों में प्रतिभा निखरने का कार्य उन्हें उचित वात्सल्य सेवाएं प्रदान करके किया जा सकता है, आज के बच्चे ही कल के समाज का भविष्य हैं। इस अवसर पर स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि बच्चों को वात्सल्य सेवाओं में उचित शिक्षा भी प्रदान की जाएगी क्योंकि एक शिक्षित वर्ग ही कल के अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकता है बच्चे शिक्षित होंगे तो देश और समाज को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी महाराज ने बताया कि गुरुदेव महाराज जी की इच्छा यह रही है की समाज में वात्सल्य सेवाओं से वंचित बच्चों को भी उचित वात्सल्य सेवाएं मिलनी चाहिए उनकी इच्छा आज पूर्ण की गई हैं, उन्होंने बताया कि दिव्य वात्सल्य ग्राम में 125 बच्चों को वात्सल्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प मेरे द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर महंत स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज, महंत स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि महाराज, महंत स्वामी विद्या गिरि महाराज, महंत स्वामी विवेकानन्द गिरि महाराज, महन्त स्वामी अदित्य पुरी महाराज, थानापति महानिर्वाणी अखाड़ा प्रयागराज तथा धर्मनगरी हरिद्वार के एवं विभिन्न प्रान्तों से पधारे विद्वान तपस्वी सन्त, महन्त महात्मा तथा बड़ी संख्या में ब्रह्मलीन महाराज के भक्तगण सम्मिलित हुये।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.