5 September 2025

सत्य कर्म करना चाहते हैं तो भंडारा में कुछ देने से पहले और दान सत्कर्म करने से पहले इस दृष्टांत पर अवश्य ध्यान देना चाहिए श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

विज्ञापन

हरिद्वार 14 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी के परमाध्यक्ष श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों को सुनाया यह दृष्टांत एक पाँच छ: साल का मासूम सा बच्चा अपनी छोटी बहन को लेकर गुरुद्वारे के एक तरफ कोने में बैठा हाथ जोडकर भगवान से न जाने क्या मांग रहा था ।
कपड़े में मैल लगा हुआ था मगर निहायत साफ, उसके नन्हे नन्हे से गाल आँसूओं से भीग चुके थे
बहुत लोग उसकी तरफ आकर्षित थे और वह बिल्कुल अनजान अपने भगवान से बातों में लगा हुआ था ।
जैसे ही वह उठा एक अजनबी ने बढ़ के उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा और पूछा : –
*क्या मांगा भगवान से
उसने कहा: –
मेरे पापा मर गए हैं,उनके लिए स्वर्ग मांगा

मेरी माँ रोती रहती है उनके लिए सब्र मांगा, और
मेरी बहन माँ से कपडे सामान मांगती है उसके लिए पैसे मांगे”..
“तुम स्कूल जाते हो”..?
अजनबी का सवाल स्वाभाविक सा सवाल था
हां जाता हूं, उसने कहा ।
किस क्लास में पढ़ते हो ?
अजनबी ने पूछा
नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता, मां चने बना देती है, वह स्कूल के बच्चों को बेचता हूँ ।
बहुत सारे बच्चे मुझसे चने खरीदते हैं, हमारा यही काम धंधा है ।
बच्चे का एक एक शब्द मेरी रूह में उतर रहा था
तुम्हारा कोई रिश्तेदार

 

न चाहते हुए भी अजनबी बच्चे से पूछ बैठा ।

पता नहीं, माँ कहती है गरीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता,
माँ झूठ नहीं बोलती पर अंकल
मुझे लगता है मेरी माँ कभी कभी झूठ बोलती है,
जब हम खाना खाते हैं हमें देखती रहती है ।
जब कहता हूँ
माँ तुम भी खाओ, तो कहती है ,
मैने खा लिया था, उस समय लगता है झूठ बोलती है ।
बेटा अगर तुम्हारे घर का खर्च मिल जाय तो पढाई करोगे ?
“बिल्कुलु नहीं”
“क्यों”
पढ़ाई करने वाले, गरीबों से नफरत करते हैं अंकल,
हमें किसी पढ़े हुए ने कभी नहीं पूछा – पास से गुजर जाते हैं ।
अजनबी हैरान भी था और शर्मिंदा भी ।
फिर उसने कहा
“हर दिन इसी इस गुरुद्वारे में आता हूँ,
कभी किसी ने नहीं पूछा – यहाँ सब आने वाले मेरे पिताजी को जानते थे – मगर हमें कोई नहीं जानता ।
“बच्चा जोर-जोर से रोने लगा”
अंकल जब बाप मर जाता है तो सब अजनबी क्यों हो जाते हैं ?
मेरे पास इसका कोई जवाब नही था…
ऐसे कितने मासूम होंगे जो हसरतों से घायल हैं ।
बस एक कोशिश कीजिये और अपने आसपास ऐसे ज़रूरतमंद यतीमों, बेसहाराओ को ढूंढिये और उनकी मदद किजिए …..
मन्दिर/गुरुद्वारे मे सीमेंट या अन्न की बोरी देने से पहले अपने आस – पास किसी गरीब को देख लेना शायद उसको आटे की बोरी की ज्यादा जरुरत हो ।
आपको पसंद आऐ तो सब काम छोडके ये मेसेज कम से कम एक या दो ग्रुप मे जरुर डाले ।
कहीं ग्रुप मे ऐसा देवता इंसान मिल जाऐ ।
कहीं एसे बच्चो को अपना भगवान मिल जाए ।
कुछ समय के लिए एक गरीब बेसहारा की आँख मे आँख डालकर देखे, आपको क्या महसूस होता है ।
फोटो या विडीयो भेजने कि जगह ये मेसेज कम से कम एक ग्रुप मे जरुर डाले ।
स्वयं में व समाज में बदलाव लाने के प्रयास जारी रखें..!आप से अगर हो सके तो आप भी मदद करै जिससे भगवान जी भी आप का ख्याल रखे ऐसी हमारी मनोकामना पूर्ण करे
इसी प्रकार अगर आप खाते हुए को खिलाएंगे जिसके पास किसी चीज की कमी नहीं उसे दान करेंगे तो वह आपको नरक की ओर ले जाएगा इसलिए दान करते समय ऐसे तथ्यों का विशेष ध्यान रखें परम पूज्य गुरुदेव अपनी इस कहानी से प्रेरित होकर 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार में परम पूज्य अलवर वाले बाबा गुरुदेव जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन करेंगे साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बालक बालिका जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं निर्धन है उन्हें पुस्तक कॉपी पेन वगैरा देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही उनकी अन्य मदद करने का प्रयास करेंगे इस पावन कार्य में आप भी सहभागी बन सकते हैं आई 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.