गुरु के आशीर्वचन जगत कल्याणकारी सुधा रस होते हैं गुरु के आशीर्वचन मनुष्य को भवसागर पार कर देते हैं श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

विज्ञापन
हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परम अध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा गुरु के आशीर्वचन भक्तों के लिए जगत कल्याणकारी सुधा रस से कम नहीं होते गुरु भक्तों को उंगली पड़कर भव सागर पार कर देते हैं गुरुदेव अपने आशीर्वचनों के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखा देते हैं गुरु की महिमा इस जगत में बड़ी ही अपरंपार है गुरु इस धरती पर साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं ऐसे ही परम वंदनीय संत थे मेरे परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल अलवर वाले बाबा जी महाराज 31 दिसंबर 2023 को सभापुर दिल्ली दरबार मे विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है सभी भक्तगण शोभा यात्रा में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करें।
विज्ञापन