ड्राइवर बंधुओ जैसी एकता चाहिए हिंदुत्व को महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी जी महाराज

हरिद्वार,ड्राइवर बंधुओ जैसी एकता चाहिए हिंदुत्व को महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी जी महाराज मुंबई में भक्त जनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा हमारा हिंदुस्तान जल्द ही एक बार पुनः हिंदुत्व के रंग में रंगा दिखाई देगा किंतु उसके लिए हिंदुत्व के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है समाज के प्रति निष्ठावान होने की आवश्यकता है धर्म के प्रति अपनी निष्ठा उजागर करने की आवश्यकता है यह सब हमें हाल ही में ड्राइवरो की हड़ताल मे देखने के लिए मिला उससे कुछ सीख लेने का अवसर प्रदान हुआ की हे हिंदुओं जागो और इस प्रकार की एकता अपने अंदर धारण करो की कोई भी हिंदुत्व की तरफ आंख उठाकर ना देख सके अगर देखें तो झुकने को मजबूर हो इस प्रकार की एकता ही हिंदुत्व और सनातन के लिए अति आवश्यक है जिस समाज में एकता नहीं उस समाज का पतन निश्चित होता है हे मेरे प्यारे हिंदू अपने हिंदुत्व में आओ अपनी एकता अपनी आन बान शान के लिए जागो और एकता के रंग में रंग जाओ ताकि यह भारत हिंदुत्व के रंग में रंगा नजर आए।