हरिद्वार में कोटा इंस्टिट्यूट के छात्रों का जलवा बरकरार

प्रमोद कुमार हरिद्वार,सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम घोषित होने पर कोटा इंस्टिट्यूट ज्वालापुर के छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
छात्र -छात्राओं नें ढ़ोल की धमक पर जमकर डांस किया। इस अवसर पर कोटा इंस्टिट्यूट की ओर से सभी छात्रों को मिठाई ख़िलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। कोटा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रविंद्र कुमार नें बताया कि उनके इंस्टिट्यूट से इंटर में ओम सैनी नें 96.5 प्रतिशत, अंजलि नें 91 मीत गर्ग नें 93 प्रतिशत और हाई स्कूल में हर्षिता रॉय नें 95 प्रतिशत, श्रेष्ट पाण्डेय नें 94 प्रतिशत, लक्ष्य चौहान नें 90 प्रतिशत नंबर प्राप्त किये| इंस्टिट्यूट से शिक्षक डॉक्टर ए. के. चौहान नें बताया कि उनके कोटा इंस्टिट्यूट से इंटर में 3 छात्रों के 90 प्रतिशत, 5 छात्रों के 80 से ज्यादा, हाई स्कूल में 10 छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आये। डायरेक्टर नितिन कुमार नें बताया कि उनके इंस्टिट्यूट में इंजिनियर पुष्पेन्द्र कुमार, डॉक्टर ए के चौहान, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, राहुल कर्णवाल, डॉक्टर सुहेल, साधना गुलाटी, विकुल धीमान, अभिषेक श्रीवास्तव जैसे अनुभवी शिक्षकों के कारण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम उम्मीद से बेहतर रहा। अभिभावकों का कोटा इंस्टिट्यूट पर विश्वास बना रहे इसके लिए संस्थान से सिया, आकांशा, प्रिया समय समय पर इंस्टिट्यूट प्रबंधन में अपना बेहतर योगदान देती है।