27 August 2025

उत्पाती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे पुलिस प्रशाशन हरिद्वार- सुनील सेठी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने डी जी पी उत्तराखंड को पत्र लिख हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल से अपराधी उत्पाती तत्वों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर पुलिस का भय इन तत्वों में करवाने की मांग जनहित में की। साथ ही 112 सहित पुलिस कंट्रोल नंबरों पर रात्रि की शिकायतों को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए असमाजिक गुड़ाई तत्वों पर पुलिस का एहसास करवाने की कार्यवाही की मांग की। सुनील सेठी ने बताया कि शाम होते ही तिराहे चौराहे कालोनियों पर गश्त बढ़ाई जाए। मेले हो जुलूस हो या मुख्य बाजार बस्तियां शाम होते ही असमाजिक तत्व नशेडी प्रवृति के लोग सक्रिय हो जाते है। जो आते जाते लोगो राहगीरों के सामने गाली गलौज सैर पर निकलते महिलाओं बच्चों को अपनी गंदी भाषा से अपमानित करते है । पिछले कुछ दिनों से आपसी झगड़े झुंड बनाकर मारपीट करने की बड़ी घटनाएं सामने आ रही है ऐसे लोगों में पुलिस का भय समाप्त होता जा रहा है जिसके लिए पुलिस को बड़े स्तर पर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही की जरूरत है जो इस शहर का माहौल खराब कर रहे है तीर्थयात्री हो या स्थानीय निवासी में खौफ पैदा कर रहे है पुलिस प्रशाशन सख्ती से कार्यवाही करे हम सभी शहरवासी पुलिस के साथ खड़े है।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.