हिंदुत्व की आत्मा है भगवान राम-श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में भगवान राम का मंदिर बनाया जाना संपूर्ण विश्व के हिंदुओं का सपना था जो अब साकार हुआ है हिंदुत्व की आत्मा में बसते हैं भगवान श्री राम इस सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है भगवान श्री राम परम पूज्य बालाजी महाराज की कृपा अनुसार हमारा सदियों पुराना सपना साकार होने जा रहा है हनुमान शिव मंदिर श्री सभापुर दिल्ली दरबार तथा श्री श्याम वैकुंठ धाम में भक्तजनों द्वारा राम मंदिर के भव्य लोकार्पण को लेकर महाआरती की जाएगी अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर लोकार्पित होगा वहां से होने वाले शंखनाद से संपूर्ण विश्व में सनातन स्थापित होगा सनातन परंपरा और अधिक प्रखर और मजबूत बनकर उबरेगी परम पूज्य अलवर वाले बाबा पंडित राम गोपाल शर्मा जी के आशीर्वाद से भक्तजनों का कल्याण होगा।