संर्कीतन मंडल के अध्यक्ष राजन की बिटिया किरन दबौडिया ने सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में 92% प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरिद्वार उतराखंण्ड का नाम रोशन किया:-श्यामल कुमार

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 10 वी की सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय,परिवार तथा हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
किरन दबौडिये ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है ।
किरन ने बताया कि वह अपने माता-पिता व गुरुजनों के दिशा निर्देशों के साथ लगातार अध्ययन करती थी जिसके चलते उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है।किरन दबौडिये की सफलता पर परिजनों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने किरन व उसके परिवार को बधाई दी।
सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों में सफल हुए बच्चों के परिवारों में खुशियों का माहौल लगातार जारी है।इसी कडीं में मौ.कडच्छ ज्वालापुर निवासी संर्कीतन मंडल के अध्यक्ष राजन की बिटिया किरन दबौडिया ने 92% प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली किरन दबौडिये ने बताया ज्वालापुर स्थित सेंट मैरी स्कूल की छात्रा किरन ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को देते हुए बताया कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में उसकी सफलता की राह आसान हुई। किरन की सफलता पर परिवार को शुभकामनाएं बधाई देने वालों मे मुख्य रुप से श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग देहरादून,एवं समाज के गणमान्य लोगो ने अपनी शुभकामनाएं दी।