छात्र-छात्राओं ने विविध विषयों में 100/100 अंक प्राप्त कर किया आचार्यकुलम् का नाम रोशन

प्रमोद कुमार ,हरिद्वार 14 मई 2023,12 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कक्षा 10 व कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के आशीर्वाद के फलस्वरूप आचार्यकुलम् का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में 98.80 प्रतिशत अंको के साथ आदित्य खेतान व स्वप्निल भारती ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर कब्जा किया, वहीं कक्षा 12 में भी 98.80 प्रतिशत अंको के साथ राघव गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 में 26 तथा कक्षा 12 में 20 बच्चों ने अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 10 में गणित में स्वप्निल भारती, आदित्य खेतान, तन्मय साहू, प्रतिभा, माहिया व स्नेहा कश्यप ने, सामाजिक विज्ञान में अलोक यादव, कुमारी आदिश्री, क्षितिज विनायक, लव द्विवेदी, रूपेश व रौनक कुमार ने, संस्कृत में दिव्य प्रभा मिश्रा, प्रतिभा, अलोक यादव, कुमारी आदि श्री, आकृति झा, रिदिमा गुलाटी, रमा शर्मा, अंकुर कुमार रमन, आर्यन यादव, स्नेहा कश्यप, पी. साईंश्मा ने अंग्रेजी में दिव्य प्रभा मिश्रा व प्रणब दत्ता ने तथा सूचना तकनीकी में अक्षिता अग्रवाल ने पूरे 100 अंक प्राप्त किये।
कक्षा 12 में संस्कृत में आर्येश, आदिशा ग्रोवर, कुमार अवनीश, वंशिका कुमारी, मृत्युंजय सिंह, राघव गुप्ता, सुचिता साही, निहारिका त्यागी व सत्यम आदर्श ने, भूगोल में सत्यम आदर्श, शक्ति कुमार, शुचि त्रिपाठी व सुचिता साही ने, पेंटिंग में बिदिशा सरकार ने, संगीत में आर्येश, शुचि त्रिपाठी, सुचिता साही, मीशा भारद्वाज, राघव गुप्ता व हर्षिता पटेल ने अंग्रेजी में आर्येश ने पूरे 100 अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर आदरणीया उपाध्यक्षा डॉक्टर ऋतंभरा जी व प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने सभी बच्चों व समस्त स्टाफ को आशीर्वचन व शुभकामनाएं दी।