11 September 2025

श्री जगदीश कुटीर मे परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवानंद जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित हुआ

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

मनोज ठाकुर,हरिद्वार रानी गली भूपतवाला स्थित श्री जगदीश कुटीर मे परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवानंद जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित हुआ इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत कमलेशानंद जी महाराज ने कहा परम पूज्य स्वामी माधवानंद जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे ज्ञान का विशाल सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सत्यव्रतानंद महाराज ने कहा स्वामी माधवानंद जी महाराज ने सनातन परंपरा को विश्व भर में फैलाने के साथ-साथ भक्तजनों को ईश्वर भक्ति का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने सत्य मार्ग पर चलते हुए संपूर्ण भक्त जगत को भक्ति के माध्यम से ईश्वर से जोड़ते हुए कल्याण का मार्ग दिखाया परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सरोवर थे उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद हम सभी भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया करते थे गुरुदेव आज भी अपने दिए गए ज्ञान के रूप में हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में विद्यमान है सभी भक्तजनों पर आज भी उनकी कृपा बनी हुई है इस अवसर पर महामंडलेश्वर परमात्म देव महाराज स्वामी राघवानंद जी महाराज महामंडलेश्वर प्रबोधनंद जी महाराज श्री राजारामजी महंत कमलेशानंद महाराज महंत खजान दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज स्वामी परमानंद महाराज आदि ने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज ठाकुर मनोजा नंद प्रवीण कश्यप धीरेंद्र रावत भी उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजित भंडारे में सभी महापुरुषों भक्त जनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.