श्राद्ध पक्ष पितरों की कृपा का महान पर्व

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )श्रवण नाथ नगर स्थित प्रसिद्ध श्री नरसिंह धाम सिद्ध पीठ आश्रम में जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप प्रेम भिक्षुक प्रेरणा स्वरूप श्राद्ध पक्ष में पितरों को तर्पित करने हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में भारी संख्या में हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से पधारे महंत श्री महंत संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे महंत शत्रुघ्न दास महाराज महंत प्रमोद दास महाराज महंत हितेश दास महाराज महंत साध्वी रंजन दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रामदास जी महाराज भी मुख्य रूप से भंडारे में उपस्थित थे।
 
विज्ञापन