29 August 2025

भाजपा के व्यापारी नेताओ ने भेल के ईडी एवं सम्पदा विभाग की कड़े शब्दो मे निंदा की:-संजीव चौधरी

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार भाजपा के व्यापारी नेताओ ने बयान जारी कर भेल के ईडी और सम्पदा विभाग की कड़े शब्दो मे निंदा की और कहा की भेल किसी के बाप की जागीर नही है की कोई भी अपने तुगलकी फ़रमान जारी कर हरिद्वार की जनता का शोषण कर सके ये भारत सरकार का हरिद्वार को तोहफ़ा है अगर ये रवैया ठीक नही हुआ तो आन्दोलन का वो रूप देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना भी भेल ने नहीं की होगी

पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भाजयुमो व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की भेल के ईडी की शिकायत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व भारी उद्योगमंत्री को की जाएगी की ये ख़ुद को राजा समझ रहे है और एक तानाशही राजा की तरह रोज़ तुगलकी फ़रमान जारी कर रहे है उनको भेल अपनी पुरखो की सम्पत्ति लग रही है ये केन्द्र सरकार का उपक्रम हरिद्वार को दिया हुआ तोहफ़ा है ना की किसी के बाप की जागीर है कभी दुकानदारो के शोषण का फ़रमान कभी आम लोगों के साथ बदतमीज़ी कभी स्टेडियम को बंद कर देना पद पर बैठ कर ख़ुद को आका समझने की गलती ये ना करे और अपने ये तालिबानी फ़रमान बंद कर दे अन्यथा वो आन्दोलन खड़ा किया जाएगा जो इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा और यहाँ से इसकी छुट्टी हो जाएगी चौधरी ने कहा की हरिद्वार देश मे हुए बड़े बड़े आन्दोलन की जन्मभूमि रहा है तो हमको अपना हक़ लेना आता है भेल के अधिकारी अपनी हदो में रहते हुए काम करे यदि शहर क जनता को या व्यापारियो को परेशान किया गया तो परिणाम अच्छे नहीं होगे

 

बयान जारी करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सुदीश श्रोत्रीय ने कहा की भेल के अधिकारियो रवैया ऐसा है जैसे वह अपने किसी निजी संपत्ति के लिए बोल रहे है वो भूल रहे है उनसे पहले कोई और उस कुर्सी पर बैठा था उनके बाद कोई और बैठेगा उन्होंने कहा की अब पानी सर से ऊपर चला गया है और अब तक भेल अधिकारियो के तालिबानी फ़रमान आए है अब शहर की जनता का फ़रमान सुनने के लिए और उसके परिणाम भुगतने के लिए भी भेल के ऐसे अधिकारी तैयार हो जाए आम जनता के साथ मार पिट हो रही है व्यापारी का शोषण हो रहा है अब इसका जवाब दिया जाएगा आज से ही भेल के ऐसे अधिकारी अपना ये रवैया ठीक कर ले नही तो आन्दोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.