मेयर अनिता ने वितीय वर्ष 2023-24 का बोर्ड बजट न उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में एम एन ए को बजट देने के निर्देश

प्रमोद कुमार,हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट तैयार कर आज दिनांक तक भी अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिस कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट हेतु बोर्ड बैठक नहीं आहूत की जा सकी। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट की बैठक माह अप्रैल, 2023 में ही हो जानी चाहिए थी, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि आप अपने कार्य के प्रति कितने सजग है तथा अपने कार्य के प्रति आपकी लापरवाही को दर्शाता है। साथ ही आप द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट बोर्ड से पास न कराने हेतु पार्षदगणों द्वारा अधोहस्ताक्षरी पर आरोप-प्रत्यारोप लगया जा रहा है। जबकि उक्त कार्य में आपके द्वाराउदासीनता बरती जा रही है, जो उचित नहीं है।
 
मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट अबतक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया है का स्पष्टीकरण तथा दिनांक 22.05.2023 तक वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व आप स्वयं का होगा पत्र शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून, निदेशक,शहरी विकास निदेशालय देहरादून को दिया।