नर सेवा ही नारायण की सेवा है :-प्रकाश जोशी।

हरिद्वार। नर सेवा ही नारायण की सेवा है और समाज में असहाय और गरीबों की मदद करना कुछ लोगो को अच्छा लगता है । नर सेवा को चरितार्थ करते हुए साईं सेवा समिति के संयोजक प्रकाश जोशी एवं समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार के दिन विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला में नारायण सेवा का आयोजन किया गया। समिति के कुल 5 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया l
इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि असहाय लोगों की मदद करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । इसी अवसर पर
कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 50 किलो आटा, 40 किलो चावल, 6 किलो दाल, 6 किलो चीनी, 1 किलो चाय, 5 लीटर पेट्रोल तेल, मसाले और 12 साबुन लगाने नहाने के एवं 12 कपड़े धोने के साथ ही बच्चों के लिए 30 पैकेट चिप्स एवं 50 बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराया गया।