महादेव की भक्ति सदैव कल्याणकारी श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए त्याग मूर्ति ब्रह्मनिष्ठ श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा देवों के देव महादेव बड़े ही भोले हैं भक्तों के नाम लेने मात्र से महादेव प्रसन्न होकर मनोवांछित फल भक्तों को प्रदान करते हैं भगवान महादेव भक्तों के जल चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं भक्तों के लिए शिव भक्ति सदैव कल्याणकारी है महादेव की कृपा तो भक्तों पर बरसती ही है साथ ही महादेव की भक्ति से भगवान श्री गणेश माता पार्वती भगवान कार्तिकेय तथा भगवान श्री विष्णु माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न रहती है अगर अपने जीवन में खुशहाली के साथ-साथ धन-धान्य की वर्षा चाहते हो तो भगवान भोलेनाथ की निस्वार्थ भाव से भक्ति करो आपका कल्याण होगा।