5 September 2025

हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) बायपास रोड मध्य हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के सभी कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उनके पुत्र और लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का फूलमाला पहनकर स्वागत किया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरि शाहाबाद ने उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए देश में बेरोजगारी महंगाई महंगी शिक्षा केंद्र की भाजपा कि केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। हरीश रावत ने कहा कि विपक्षी दलों पर सत्ता का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार विपक्षियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी आयकर विभाग, और एन आई ऐ जैसी संस्थाओ के घोड़े दौड़ा कर उन्हें चुनाव मे रोकने की कोशिश कर रही है।

 

 

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि एक तरफ सत्तारूढ़ दल ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर खुली लूट करके अपने खजाने भर लिए और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के पास जो भी चंदा मिला मगर कांग्रेस को बिलकुल पंगु बनाने के लिए उसके खाते सीज कर दिए गए और उन्हें इनकम टैक्स के नोटिस दिए जा रहे है। उन्होंने कहा की लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे मे है। लोग अब परिवर्तन चाहते है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से लग रहा है कि अब आम मतदाता का झुकाव कांग्रेस की और बढ़ रहा है। शनिवार को हरिद्वार दौरे पर रहे और उन्होंने आज कांग्रेस प्रत्याशी अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारुढ दल कि ज़ब ज़ब ज्यादतियां बढती है, तब जनता स्वयं सत्तारूढ़ दल को दंड दे देती है। क्योंकि जब-जब सत्तारूढ़ दल ने ज्यादतियां की है, हिंदुस्तान की जनता ने परिवर्तन करके ऐसे दल को गैर जिम्मेदार मानते हुए उसको सत्ता से हटाया है। देश की जनता यह समझ रही है कि भाजपा देश मे विपक्ष को समाप्त करना चाहती है। इस दौरान पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ओपी चौहान, महेश प्रताप राणा, मुरली मनोहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना, श्रमिक नेता अशोक टंडन, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष करनावल विधायक अनुपमा रावत विधायक रवि बहादुर, प्रदीप चौधरी विकास चौधरी,मनोज सैनी,किरण सिंह ,निशा शर्मा,तीर्थपाल रवि,सुनील कुमार ,बीएस तेजियान, राम यश ,संतोष चौहान पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, यशवंत सैनी, लव चौहान, महिला कांग्रेस नेत्री अंजू मिश्रा, विमला पांडे, विक्रम खारोला, सुंदर मनवाल, राजीव चौधरी,विकास,जसवंत चौहान दाताराम चौहान सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.