30 August 2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार, 24 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता वितरण मोहित जोशी एवं अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी से मुलाकात कर अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने और निर्बाध आपूर्ति करने की मांग की है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि शहर के तमाम क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, व्यापारी, होटल व्यवसायी और बाहर से आने वाले यात्री परेशान हैं। बार-बार कट लगने से बिजली के उपकरण फूंकने की भी शिकायतें आ रही हैं। जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु धर्मनगरी में पहुंच रहे हैं। होटलों में बिजली नहीं होने के कारण यात्री श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद बिजली कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में परेशान किया जा रहा है। गृहणियां, बच्चे, बुजुगों को बिजली कटौती से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निवर्तमान पार्षद उदयवीर चौहान,कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि तत्काल अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए। भीषण गर्मी में बार-बार बिजली जाने से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल, सुमित भाटिया, ने कहा ऊर्जा का प्रदेश का दर्जा दिया है तो 24 घंटे बिजली देने का काम करें नहीं तो एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं देवेश गौतम ने कहा कि जनहित में बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगायी जाए। यात्रा सीजन के चलते रोजाना भारी संख्या में यात्री हरिद्वार आ रहे हैं। बिजली कटौती होने से स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले यात्रीयों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो निर्वतमान मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। धरने में उपस्थित रहे हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बड़थ्वाल, जगदीश अग्रवाल, नितिन कश्यप, संगम शर्मा, ऐश्वर्य पंत,देवेश गौतम, सतेंद्र वशिष्ठ सुनील कुमार नकुल महेश्वरी,सुमित भाटिया राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, वसीम सलमानी, विजय ठाकुर अमित रस्तोगी रमेश महेंद्रू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.