श्री ज्वालादास आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे विशाल सत्संग भंण्डारा 1अगस्त से आयोजित किया जाएगा

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार ज्वालापुर,श्री ज्वालादास आश्रम मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार मे श्रावणी अमावस्या के शुभ अवसर पर वार्षिक विशाल सत्संग एवं भंण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।सत्संग मे प्रवचनो हेतु अनेको राज्यो से परम आदरणीय साधु-संत पहुंच रहे है। समस्त सत्संग प्रेमियो से अनुरोध है कि आप सपरिवार सहित सत्संग मे आकर सत्संग के प्रवचनो का लाभ उठाये एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। सत्संग व विशाल भंडारे की तेयारियो का कार्य बड़ी ही जोर-शोर से चल रहा है।
 
सत्संग कार्यक्रम दिनांक 01अगस्त 2024 रात्रि 8.00 बजे से किया जाएगा तथा विशाल भंण्डारा 02 अगस्त 2024 को प्रात:10 किया जाएगा।सभी धर्म प्रेमियो से सादर अनुरोध है कि सत्संग व भंडारे मे पहुंचकर धर्म लाभ उठाकर पुण्य के भागी बने।
विशाल सत्संग कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष जगदीश दुबे,सचिव मा.ओमप्रकाश बर्मन,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ,उपाध्यक्ष अशोक कुमार हरदयाल,सतीश कुमार लेखापरीक्षक समस्त धर्म प्रेमी आदि उपस्थित रहेंगे।