गुरु की शरण सत्य का मार्ग है श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती

विज्ञापन
प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार( समाचार माध्य वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार) खड़खड़ी स्थित श्री गंगा भक्ति आश्रम में आज भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत 1008 धर्म परायाण कमलेशानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा गुरु की शरण वह सत्य का मार्ग है जो भक्तों के मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है गुरु के श्री चरणों में शरणागत होने से मनुष्य के जन्मो जन्म के पुण्य का उदय हो जाता है तथा भक्तों के भाग्य का उदय हो जाता है उनका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं।
 
विज्ञापन