भगवान और गुरु की शरणागत होने वाले सदैव कल्याण मार्ग की ओर बढ़ते हैं श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

विज्ञापन
प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत 1008 परम पूज्य श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा भगवान और गुरु की शरणागत होने वाले भक्त सदैव कल्याण मार्ग की ओर बढ़ते हैं इस लोक में भक्ति सत्संग और धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग भक्तों को गुरुजनों के श्री चरणों से ही प्राप्त होता है गुरुजन धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को उंगली पड़कर धर्म के मार्ग से भक्ति के मार्ग से सत्य के मार्ग से भवसागर पार करा देते हैं
 
विज्ञापन