परम पूज्य गुरुदेव का पावन सानिध्य तीर्थ के सामान था महंत प्रेमदास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 25 मार्च 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) खड़खड़ी स्थित श्री अवधूत चंदन कृष्णा देव घिसा पंथी आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री श्री 1008 ब्रह्म दास जी महाराज की छटी वरसी के अवसर पर आश्रम के श्री महंत प्रेम दास जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रवि देव महाराज ने कहा गुरु की पावन शरण पावन गंगा की धार के सामान कल्याणदाई है जो तन मन को अपने पावन वचनों से धन्य कर देती है एवं इस मानव जीवन को सार्थक कर देती इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत प्रेमा दास महाराज ने कहा परम पूज्य श्री श्री 1008 अवधूत चंदन कृष्ण देव जी महाराज तथा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्म दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर एक पावन तीर्थ के सामान थे उनका पावन मार्गदर्शन भक्तों के जीवन का उद्धार कर उन्हें भगवान श्री राम भगवान श्री हरि की भक्ति प्रदान करता था उनके ज्ञान का तपोबल आज भी आश्रम तथा भक्तजनों के बीच विद्यमान है परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनके पावन वचनों की सार्थकता हमारे मानव जीवन को सार्थक करती है इस अवसर पर महामंडलेश्वर राम मुनि महाराज महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज महंत रवि देव महाराज महामंडलेश्वर चिद विलासानंद महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज सचिव महंत राघवेंद्र दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज परवीन कश्यप ठाकुर मनोजानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे