संसद में आयुष स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति पर सांसद त्रिवेन्द्र रावत का सवाल

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार/नई दिल्ली 26 जुलाई 2025,हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में एक महत्वपूर्ण प्रश्न के माध्यम से देश में संचालित आयुष स्वास्थ्य वर्धकता केंद्रों की वर्तमान स्थिति, डिजिटल ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म की उपलब्धता तथा भावी विस्तार योजनाओं के संबंध में सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

 

 

उन्होंने सरकार से यह जानना चाहा कि—

• देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कितने आयुष स्वास्थ्य वर्धकता केंद्र (अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर) संचालित हो रहे हैं;

• क्या इनके संचालन के लिए कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप विकसित किया गया है;

• यदि हां, तो इसके कार्य एवं लाभ क्या हैं;

• क्या भविष्य में ऐसे और केंद्र खोलने की कोई योजना है तथा

• उनके लिए संभावित स्थानों और समयसीमा का विवरण क्या है।

 

सरकार की ओर से आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव द्वारा दिए गए अपने लिखित उत्तर में बताया कि राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में बड़ी संख्या में आयुष आरोग्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। विस्तृत विवरण संलग्नक-1 के रूप में प्रस्तुत किया गया।

वहीं आयुष मंत्रालय द्वारा ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल/ऐप’ विकसित किया गया है, जो सेवा वितरण, स्वास्थ्य सत्रों की रिपोर्टिंग और प्रगति की निगरानी में सहायक है। यह प्लेटफॉर्म स्थानीय (स्वास्थ्य केंद्र) से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक रियल टाइम डेटा एंट्री, सेवा ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करता है इसके अलावा सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वर्तमान में देशभर में और अधिक आयुष आरोग्य केंद्र खोलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.