भाई बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन के लिए राखी बनाने का प्रेरणादायक प्रयास-रंजीता झा

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सचिव तरुण शुक्ल जी ने बताया कि सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा जी के प्रेरणादायक नेतृत्व व उपाध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी जी के मार्गदर्शन मे संस्था अपने पदाधिकारियों के सहयोग से नित नये कार्य करते हुए हरिद्वार मे एक महत्वपूर्ण पहचान बनाने मे सफल हो रही।
 
टीम संकल्प की सहकोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता वंसल जी के संयोजन व कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विनीता चौहान जी के सह संयोजन मे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आत्मीय सहयोग से भाई बहन के प्यार के त्योहार रक्षाबंधन के लिए राखी बनाने का प्रेरणादायक प्रयास। इसमे संकल्प परिवार की बेटिया रिदम झा , गुड्डी, दिव्यांशी का सराहनीय योगदान रहा।
विज्ञापन