12 October 2025

सीआईएसफ कैंप परिसर भेल शिवालिक नगर हरिद्वार में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार दिनांक 05/10/2025/को सीआईएसफ कैंप परिसर भेल शिवालिक नगर हरिद्वार में पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका संचालन संगठन सचिव राजीव शर्मा जी ने किया व संगोष्ठी की अध्यक्षता राजेन्द्र बाबू पुष्कर जी ने की, संगोष्ठी में सदस्यों ने अपने व सामुहिक समस्याओं रुपी कई विषय रखें, जिनके समाधान व निराकरण के लिए की जानें वाली कार्रवाई के लिए संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद जी ने विस्तार से समझाकर संगठन के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया, इन सभी का सिलसिलेवार निराकरण होगा अध्यक्ष जी ने कहा कि इस महा की 08/10/2025/ को में अपने पदाधिकारियों के साथ देहरादून में सी जी एच एस निर्देशक जी से मुलाकात करूंगा व हरिद्वार में एक डिस्पेंसरी व हरिद्वार रूड़की का एक एक निजी अस्पताल को पेनल में शामिल करने के विषय पर वार्ता करुंगा, आज की संगोष्ठी में निम्न सम्मानित सदस्यों ने प्रतिभागिता की, सुभाष कपूर जी राजकुमार रवि एस डी शर्मा गिरीश प्रसाद, बाबू राम, जय प्रकाश, मामचंद, कपिल शर्मा बलविंदर शर्मा, रनवीर सिंह प्रवीर सिंह मातवर सिंह, हरिमोहन, देव प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, मामचंद तार प्रसाद,आदि

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.