कनखल स्थित पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में श्रावण मास में अमावस्या के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार कनखल स्थित पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में बाबा मेहर दास जी महाराज तथा बाबा संत दादाजी महाराज की परम कृपा अनुसार श्रावण मास में अमावस्या के अवसर पर संत जोगबनी जी महाराज श्री हरप्रीत सिंह पटवारी जी महाराज समूह परिवार वालों के निमित्त एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो के संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए बोलते हुए अखाड़े के सचिव महंत गोविंद दास जी महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का वह विशाल सूर्य होते हैं जो अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों के जीवन का उद्धार कर देते हैं उन्हें सत्य की राह दिखा देते हैं उंगली पड़कर उन्हें भवसागर पार करा देते इस अवसर पर कोठारी महंत श्री राघवेंद्र दास जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और परोपकार ही इस संसार में मनुष्य के कल्याण का माध्यम है इस अवसर पर महंत गंगा दास उदासीन महाराज महंत चंद्रमा दास महाराज स्वामी कैलाश मुनि महाराज पर पैसुनी दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनी पंजाबी बाबा महाराज कोतवाल रमेशानन्द देहरादून बाबा आदि मौजूद रहे।