राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की बैठक मे नगर निगम की दुकानो का किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया और उसको तत्काल वापस लेने की माँग की:-संजीव चौधरी

प्रमोद कुमार,हरिद्वार राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक आर्य नगर स्तिथ एक होटल मे आहूत की गई बैठक मे नगर निगम की दुकानो का किराया बढ़ाए जाने का विरोध किया और उसको तत्काल वापस लेने की माँग की गई साथ ही पॉड टैक्सी रूट पर बनी कमेटी से व्यापारियों से वार्ता करने की भी माँग उठाई
साथ ही ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी से विचार विमर्श कर ज़िला कार्यसमिति का विस्तार किया गया जिसमे ज़िला उपाध्याय पुनीत गोयल ज़िला ज़िला सचिव भारत तनुजा ज़िला संगठन मंत्री अश्वनी मित्तल व पंकज बंसल को बनाया गया
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की नगर निगम हरिद्वार ने एक दम सर्किल रेट का किया बढ़ा कर व्यापारी के पेट पर लात मारी है कोरोना के बाद से वैसे ही व्यापारी परेशान है उस पर ये किराया बढ़ोतरी व्यापारी को संकट में डाल देगी चौधरी ने कहा की व्यापारी पहले से ही टूटा हुआ है ऐसे में ये किराया बढ़ोतरी तत्काल वापस लेनी चाहिए साथ ही चौधरी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारी माँग पर पॉड टैक्सी रूट पर तो कमेटी बनाई है उसको हरिद्वार के व्यापारियो के साथ बैठक करनी चाहिए और सब की राय के बाद ही अपनी रिपोर्ट बनानी चाहिए
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान ने कहा की निगम की बैठक मे किराया बढ़ाने के प्रस्ताव के समय जिन जिन जन प्रतिनिधियो ने सहमति दी है उसको आने वाले चुनावो मे इसका ख़ामियाजाना भुगतना पड़ेगा और इस फ़ैसले को निगम को तत्काल वापस लेना होगा नही तो व्यापारी आंदोलन करेंगे
बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा व ज़िला सचिव विशाल माथुर ने कहा की मन्दी के इस दोर मे जहां व्यापारी की सहायता की जानी चाहिए वही निगम ने किराया बढ़ा कर व्यापारी के साथ अन्याय किया
बैठक मे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह ज़िला उपाध्यक्ष विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल शहर महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर विजय धिमान संजीव कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद चौधरी व विपिन राणा आदि उपस्थित रहे।