बाल भगवान श्री श्री रामेश्वर दास जी महाराज त्याग एवं ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार (मनोज ठाकुर) 22 अक्टूबर 2024 थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाहडपुर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर मां काली के थड़े पर सिद्ध कुटी के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव बाल भगवान श्री श्री रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए संत निर्मल मुनि जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज ज्ञान एवं त्याग का एक विशाल सूर्य थे उनके तपोबल को हम शिष्यों एवं भक्तों ने सदैव महसूस किया है तथा देखा है परम पूज्य गुरुदेव भक्तों को धर्म-कर्म पूजा पाठ के माध्यम से सत्य की राह दिखाने वाले पावन त्याग मूर्ति संत थे इस अवसर पर बोलते हुए नीलेश्वर मंदिर के महंत हरिदास जी महाराज ने कहा संतों का सानिध्य बड़ा ही पावन होता है संत महापुरुषों की संगत और सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है ऐसे ही पावन त्याग मूर्ति संत थे श्री श्री बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज जिनकी धर्म पताका जब तक फहराती रहेगी जब तक यह सूरज चांद और धरती रहेगी महापुरुषों की कीर्ति सदैव अमर रहती है इस अवसर पर श्री विजेंद्रनाथ महंत अमरनाथ महाराज फतेह नाथ महाराज श्याम नाथ महाराज पत्थर पुरी महाराज महंत धरम वीर दास महाराज ईश्वर दास महाराज श्याम दास महाराज ऋषि पाल चौधरी आदेश सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे।