शिवालिक नगर की निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सोनी राय ने जनसम्पर्क अभियान किया तेज मिल रहा अपार जनसमर्थन -चंद्रमणि राय

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के सभी वार्डो मे आपकी निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सोनी राय ने जनसम्पर्क कर गैस सिलेंडर पर मोहर लगाने की अपील करते हुए नगर के सभी वार्डो मे घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया लोग उनके इस कदम को -बहुत ही साहसी ओर सराहनीय बताते हुए भारी मतों से विजयी होने का आर्शीवाद दे रहे है।
 
शिवालिक नगर की निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमति सोनी राय ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए निर्दलीय का अध्यक्ष बनना जरूरी है। इसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है और इसके लिए आप सभी माताओं, बहनों, सम्मानित नागरिकों को गैस के चूल्हे के निशान पर मुहर लगाना आवश्यक है।
भ्रष्टाचार को हटाना हैं।
अहंकारी के अहंकार को मिटाना है.
सबको समान अधिकार दिलाना हैं.
गैस सिलेंडर पर मोहर लगाकर अपनी- बेटी सोनी राय को जिताना हैं.सोनी राय ज़िंदाबाद जिंदाबाद
चंद्रमणि राय वार्ड-13 नवोदय नगर